Get App

'यह आपका सबसे जबरदस्त निवेश होगा', अदार पूनावाला ने एलॉन मस्क को दी भारत में इन्वेस्ट करने की यह खास सलह

SII के CEO पूनावाला ने टेस्ला (Tesla) इलेक्ट्रिक कारों के मैन्यूफैक्चरिंग के लिए भारत में निवेश करने को आमंत्रित किया

MoneyControl Newsअपडेटेड May 08, 2022 पर 5:36 PM
'यह आपका सबसे जबरदस्त निवेश होगा', अदार पूनावाला ने एलॉन मस्क को दी भारत में इन्वेस्ट करने की यह खास सलह
अदार पूनावाला ने एलॉन मस्क को दी भारत में इन्वेस्ट करने की यह खास सलह

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने रविवार को एलॉन मस्क (Elon Musk) को भारत में निवेश करने की एक खास सलाह दी है। पूनावाला ने टेस्ला (Tesla) इलेक्ट्रिक कारों के मैन्यूफैक्चरिंग के लिए भारत में निवेश करने को आमंत्रित किया और कहा कि यह उनका अबतक का सबसे जबरदस्त निवेश (Investment) होगा।

मस्क ट्विटर के अधिग्रहण के लिए 44 अरब डॉलर की डील कर चुके हैं। उन्होंने टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के लिए पहले भी भारत से इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की मांग की थी, लेकिन सरकार ने स्थानीय विनिर्माण (Local Manufacturing) पर जोर दे रही है।

पूनावाला ने ट्विटर पर मस्क को ट्वीट करते हुए पोस्ट किया, "अगर ट्विटर खरीदने की आपकी डील पूरी नहीं होती, तो उसमें से कुछ पूंजी टेस्ला कारों के हाई क्वालिटी वाले और बड़े पैमाने पर मैन्यूफैक्चरिंग के लिए भारत में निवेश करने के बारे में विचार करें।"

उन्होंने आगे लिखा, "मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि यह आपका सबसे जबरदस्त निवेश होगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें