घाटे में चल रही तीन जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को सरकार बड़ी राहत देने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2023-24 में वित्त मंत्रालय इन आम बीमा कंपनियों को अपना स्वास्थ्य सुधारने के लिए अतिरिक्त 3 हजार करोड़ रुपये का निवेश देने की योजना बना रही है। न्यूज एजेंसी पीटीआई को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी प्राप्त हुई है। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने इन तीनों बीमा कंपनियों- नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ( National Insurance Company Limited-NICL), ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Oriental Insurance Company Limited- OICL) और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी (United India Insurance Company-UIIC) को अपना सॉल्वेंसी रेश्यो सुधारने और 150 फीसदी की नियामकीय जरूरतों को पूरा करने को कहा है।