Tilaknagar Industries Q1 Results: इंडियन-मेड फॉरेन लिकर (IMFL) निर्माता तिलकनगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (TI) ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जून तिमाही में कंपनी ने 121.25% की सालाना बढ़त के साथ ₹88.5 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। पिछले वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹40 करोड़ रहा था।