Get App

रेसिप्रोकल टैरिफ से स्मार्टफोन बाहर, क्या मैन्युफैक्चरिंग में चीन का दबदबा ट्रंप के गुस्से पर पड़ा भारी?

वैसे तो ट्रंप प्रशासन ने पहले ही सेमीकंडक्टर और फार्मास्यूटिकल्स सहित कई क्षेत्रों को रेसिप्रोकल टैरिफ से छूट दे रखी है लेकिन यह भी संकेत दिया है कि ट्रंप अभी भी इन क्षेत्रों पर टैरिफ लागू करने की योजना बना रहे हैं। व्हाइट हाउस ने अभी तक नए गाइडेंस पर कोई कमेंट नहीं किया है

Ritika Singhअपडेटेड Apr 13, 2025 पर 10:02 AM
रेसिप्रोकल टैरिफ से स्मार्टफोन बाहर, क्या मैन्युफैक्चरिंग में चीन का दबदबा ट्रंप के गुस्से पर पड़ा भारी?
अब नए गाइडेंस आए हैं कि स्मार्टफोन और कंप्यूटर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ के दायरे में नहीं आएंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सामानों पर अन्य देशों की ओर से लगे टैरिफ के चलते उन देशों के अमेरिका आने वाले सामानों पर जवाबी यानि रेसिप्रोकल टैरिफ लगाए। उनका कहना है कि दूसरे देश अमेरिका से हाई टैरिफ वसूलते हैं तो अमेरिका भी उनसे हाई टैरिफ वसूलेगा। ट्रंप इस फैसले के जरिए अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बूस्ट देना चाहते हैं। लेकिन उनका यह फैसला दूसरे देशों के एक्सपोर्टर्स के लिए तो तगड़ा झटका है ही, साथ ही अमेरिकी कंपनियों के लिए भी मुसीबत बन रहा है। इसकी वजह है कि कई चीजों की अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग या तो होती नहीं है या बे​हद कम लेवल पर होती है।

अब कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स को ही ले लीजिए। एपल जैसी टेक कंपनियों के ज्यादातर प्रोडक्ट चीन में बनते हैं। और ट्रेड को लेकर चीन पर ट्रंप के तेवर जगजाहिर हो चुके हैं। अमेरिका के नए रेसिप्रोकल टैरिफ पर जब चीन ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए अमेरिकी सामान पर टैरिफ बढ़ा दिए तो ट्रंप का पारा और हाई हो गया और उन्होंने चीन पर रेसिप्रोकल टैरिफ की दर बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दी। इसके साथ और 20 प्रतिशत टैरिफ अलग से हैं, जो फेंटेनाइल ड्रग की सप्लाई चेन में चीन की कथित बड़ी भूमिका को लेकर अमेरिका ने इस साल की शुरुआत में लगाए थे। इस तरह चीन पर अमेरिका की ओर से नए टैरिफ का कुल आंकड़ा 145 प्रतिशत है।

चीन पर इतने हाई टैरिफ ने टेक कंपनियों की धड़कनें बढ़ा दीं, क्योंकि वहां से बनकर अमेरिका में प्रोडक्ट्स का आना मतलब भारी भरकम टैरिफ का भुगतान। यह चिंता एपल, एनवीडिया जैसी कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट के तौर पर दिखी। इनके शेयर गिरे तो अमेरिकी शेयर बाजार ने भी तगड़ी ​मार झेली।

इसीलिए दी है यह नई राहत...

सब समाचार

+ और भी पढ़ें