अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान कर अपने पैरों पर ही कुल्हाड़ी मार ली है। रेसिप्रोकल टैरिफ का सबसे ज्यादा नुकसान अमेरिका को होगा। इससे अमेरिकी इंकोनॉमी के मंदी में जाने का खतरा बढ़ गया है। अमेरिका इकोनॉमी का मंदी में जाना न सिर्फ अमेरिका के लिए बल्कि पूरी दुनिया को बड़ी मुश्किल में डाल सकता है। रोजनबर्ग रिसर्च के फाउंडर और प्रेसिडेंट डेविड रोजनबर्ग का मानना है कि 2025 के अंत तक अमेरिका मंदी में जा सकता है। रोजनबर्ग को वैश्विक अर्थव्यवस्था की व्यापक समझ है। वह मेरिल लिंच के चीफ इकोनॉमिस्ट रह चुके हैं।