Get App

Trump Tariffs Impact on India: ट्रंप टैरिफ से टेक्सटाइल में जगी उम्मीद, बढ़ सकता है भारत का टेक्सटाइल एक्सपोर्ट

ट्रंप टैरिफ से पूरी दुनिया में इकोनॉमिक वर्ल्ड वॉर जैसा माहौल है। लेकिन टैरिफ लगने के बावजूद भारत का टेक्सटाइल सेक्टर इसमें फायदा देख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 05, 2025 पर 8:05 AM
Trump Tariffs Impact on India: ट्रंप टैरिफ से टेक्सटाइल में जगी उम्मीद, बढ़ सकता है भारत का टेक्सटाइल एक्सपोर्ट
टेक्सटाइल कंपनी वेलस्पन के मैनेजमेंट का मानना है कि भारत के छोटे और मझोले टेक्सटाइल प्लेयर अब ज्यादा एक्सपोर्ट कर पाएंगे।

Trump Tariffs Impact on India: ट्रंप टैरिफ से पूरी दुनिया में इकोनॉमिक वर्ल्ड वॉर जैसा माहौल है। लेकिन टैरिफ लगने के बावजूद भारत का टेक्सटाइल सेक्टर इसमें फायदा देख रहा है। कई साल से चीन,बांग्लादेश,वियतनाम,श्रीलंका जैसे देश भारत को टेक्सटाइल सेक्टर में कड़ी टक्कर दे रहे थे। अब ट्रंप टैरिफ से गेम बदल सकता है।

अमेरिका ने चीन पर 54%, वियतनाम पर 46%, बांग्लादेश पर 37% जबकि भारत पर 26% टैरिफ लगाया है। अमेरिका के सालाना टेक्सटाइल इंपोर्ट में भारत का हिस्सा सिर्फ 6% है, जबकि चीन से 21%, वियतनाम से 19% और बांग्लादेश से 9% इंपोर्ट होता है।

टेक्सटाइल कंपनी वेलस्पन के मैनेजमेंट का मानना है कि भारत के छोटे और मझोले टेक्सटाइल प्लेयर अब ज्यादा एक्सपोर्ट कर पाएंगे।

अमेरिका करीब 80 बिलियन डॉलर का टेक्सटाइल इंपोर्ट करता है। जिसमें वित्त वर्ष 2024 में भारत का हिस्सा 10 बिलियन डॉलर का था। पावरलूम डेवलपमेंट & एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल मानता है कि सरकार थोड़ी मदद करे तो एक्सपोर्ट डबल हो सकता है। भारत की कपड़ो की निर्यात बढ़ जाती है तो देश में लाखो नए रोजगार का भी निर्माण होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें