Get App

Twillo Lay Off: मुनाफे के लिए सैकड़ों कर्मियों की छंटनी का फैसला, ऐलान पर शेयरहोल्डर्स ने दिया यह रिस्पांस

मुनाफा बढ़ाने के लिए दिग्गज अमेरिकी कंपनी ट्विलो (Twillo) ने 11 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2022 पर 11:37 AM
Twillo Lay Off: मुनाफे के लिए सैकड़ों कर्मियों की छंटनी का फैसला, ऐलान पर शेयरहोल्डर्स ने दिया यह रिस्पांस
ट्विलो के ब्लॉग के मुताबिक कंपनी के सीईओ ने छंटनी से जुड़े सभी फैसलों की जिम्मेदारी ली है। (Image- Pixabay)

दिग्गज अमेरिकी कंपनी ट्विलो (Twillo) ने 11 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है। कंपनी में 7800 से अधिक कर्मी काम करते हैं और छंटनी के इस फैसले का असर 800 से 900 लोगों को बाहर निकलना पड़ेगा। कस्टमर एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म ट्विलो वैश्विक स्तर पर आर्थिक उथल-पुथल के दौरान लागत घटाने के लिए यह फैसला किया है।

कंपनी के सीईओ जेफ लॉसन ने सभी कर्मियों को एक मैसेज में छंटनी के फैसले को बुद्धिमानी भरा और जरूरी बताया है। सीईओ ने कर्मियों पर आरोप लगाया है कि पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने काम पर फोकस कम किया जिसके चलते कंपनी की ग्रोथ प्रभावित हुई है। छंटनी के फैसले का शेयरों पर पॉजिटिव असर दिख रहा है। इस साल इसके शेयर करीब 73 फीसदी टूट चुके हैं लेकिन छंटनी के ऐलान के बाद 1 फीसदी चढ़ गए।

Vedanta Ltd के शेयर में 7% से ज्यादा की गिरावट, सेमीकंडक्टर बिजनेस पर दी यह सफाई पड़ी भारी

निकाले गए कर्मियों को क्या मिलेगा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें