UK Inflation Rate: ब्रिटेन में महंगाई ने 41 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अक्टूबर महीने में ब्रिटेन की महंगाई दर (Inflation Rate) 11.1% रही। यह साल 1981 के बाद से अब तक का इसका सबसे ऊंचा स्तर है। इससे पहले सितंबर में ब्रिटेन (Britain) की महंगाई दर 10.1% रही थी। महंगाई में उछाल ऐसे समय में आई है, जब ब्रिटेन में मंदी आने की आशंका तेज हो गई है। महंगाई में उछाल के साथ ही ब्रिटेन में यह मांग अब तेज हो गई है कि सरकार लोगों को राहत देने के लिए कदम उठाए। यह मांग इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि ब्रिटेन के वित्त मंत्री जेरमी हंट (Jeremy Hunt) गुरुवार को नए करों और नए खर्च की योजना का ऐलान करने वाले हैं।