अमेरिका ने चीन को तगड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है। अमेरिकी बिडेन प्रशासन ने शुक्रवार को निर्यात को लेकर नए नियम जारी किए हैं जिसका असर चीन पर गहरा असर पड़ सकता है। बिडेन प्रशासन ने जो निर्देश जारी किए हैं, उसमें से कुछ तत्काल प्रभावी हो चुके हैं। इसके तहत अमेरिका में टूल बनाने वाली टॉप कंपनियां केएलए कॉर्प, लैम रिसर्च कॉर्प और अप्लाइड मैटेरियल्स इंक चीन को टूल्स की बिक्री नहीं कर सकेगी।
