Get App

अमेरिका का गौतम अदाणी पर बड़ा आरोप, सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने में शामिल होने का दावा

अमेरिकी अधिकारी गौतम अदाणी के आचरण के साथ इस बात की जांच कर रहे थे कि अदाणी समूह रिश्वतखोरी में शामिल हो सकता है या नहीं। अदाणी ग्रीन एनर्जी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सागर आर. अदाणी और MD-CEO विनीत एस. जैन पर भी अमेरिकी कानूनों को तोड़ने का आरोप लगाया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 21, 2024 पर 11:27 AM
अमेरिका का गौतम अदाणी पर बड़ा आरोप, सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने में शामिल होने का दावा

अमेरिकी प्रॉसीक्यूटर्स ने अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) पर एक बड़ा आरोप लगाया है। कहा जा रहा है कि अदाणी, सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर से अधिक की रिश्वत ऑफर करने वाली एक स्कीम में शामिल हैं। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क के प्रॉसीक्यूटर्स ने बुधवार को आरोप लगाया कि अदाणी और अन्य डिफेंडेंट्स ने अमेरिकी निवेशकों से पैसे जुटाने की कोशिश करते हुए स्कीम के बारे में झूठ बोला।

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सागर आर. अदाणी और MD-CEO विनीत एस. जैन पर भी अमेरिकी कानूनों को तोड़ने का आरोप लगाया गया है। न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी, ब्रायन पीस ने एक बयान में कहा, "डिफेंडेंट्स ने अरबों डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने की एक विस्तृत योजना बनाई।"

किस एंगल से जांच कर रहे थे अमेरिकी अधिकारी

ब्लूमबर्ग ने बताया कि अमेरिकी अधिकारी गौतम अदाणी के आचरण के साथ इस बात की जांच कर रहे थे कि अदाणी समूह रिश्वतखोरी में शामिल हो सकता है या नहीं। जांच में यह भी देखा गया कि कहीं एनर्जी प्रोजेक्ट को लेकर फेवरेबल ट्रीटमेंट के लिए भारत में अधिकारियों को गलत तरीके से पेमेंट तो नहीं किया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें