Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार के प्रमुख से उनकी बातचीत का शानदार नतीजा निकला है। ट्रंप का दावा है कि वियतनाम सरकार टैरिफ को लेकर एक सौदा करना चाहती है और वह अमेरिकी चीजों पर टैरिफ जीरो करना चाहते हैं। कुछ ही दिनों पहले अमेरिका ने वियतनाम पर 46 फीसदी का भारी-भरकम टैरिफ लगाया था और अब ट्रंप के मुताबिक वियतनाम बातचीत के लिए तैयार हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ये बातें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर कही।