Voda Idea News: कैश की दिक्कतों से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने एक अहम पड़ाव पार किया है। कंपनी ने इसका खुलासा खुद किया है। कंपनी का कहना है कि बैंकों ने टेक्नो-इकनॉमिक इवैल्यूएशन (TEV) पूरा कर लिया है। कर्ज हासिल करने की कोशिशों में यह अहम पड़ाव है। अब कंपनी 35,000 करोड़ रुपये के टर्म लोन और गैर-फंड पर आधारित लोन या बैंक गारंटी जुटाएगी। इस साल की शुरुआत में यह तय कर लिया गया था। टीईवी स्टडी लोन पर रिस्क कम करने के लिए किया जाता है जिसे लेंडर्स या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन किसी प्रोजेक्ट पर कर्ज देने का फैसला लेने से पहले करते हैं। कंपनी के एक सूत्र ने मनीकंट्रोल को बताया कि बैंकों ने अब वोडा आइडिया की क्रेडिट क्षमता आंकने का काम एक टॉप कंसल्टेंसी को सौंपा है जिसका काम यह पता करना है कि वोडा आइडिया को लोन देना चाहिए या नहीं और अगर देना चाहिए तो कितना।