Get App

Voda Idea ने पार किया अहम पड़ाव, इस कारण अब बैंकों से जल्द मिल जाएगा लोन

Voda Idea News: टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया इस समय काफी दिक्कतों से जूझ रही है। एक तरफ इस पर 2 लाख करोड़ रुपये का भारी-भरकम देनदारियां और सरकार का बकाया है। वहीं दूसरी तरफ इसके सब्सक्राइबर्स तेजी से घट रहे हैं। कंपनी फंड जुटाने की कोशिश में है और इक्विटी-डेट के जरिए इसने जो प्लान तैयार किया था, फिलहाल वह ट्रैक पर ही दिख रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 12, 2024 पर 7:47 PM
Voda Idea ने पार किया अहम पड़ाव, इस कारण अब बैंकों से जल्द मिल जाएगा लोन
गोल्डमैन सैक्स ने 6 सितंबर को टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के लिए 'सेल' रेटिंग की पुष्टि की थी।

Voda Idea News: कैश की दिक्कतों से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने एक अहम पड़ाव पार किया है। कंपनी ने इसका खुलासा खुद किया है। कंपनी का कहना है कि बैंकों ने टेक्नो-इकनॉमिक इवैल्यूएशन (TEV) पूरा कर लिया है। कर्ज हासिल करने की कोशिशों में यह अहम पड़ाव है। अब कंपनी 35,000 करोड़ रुपये के टर्म लोन और गैर-फंड पर आधारित लोन या बैंक गारंटी जुटाएगी। इस साल की शुरुआत में यह तय कर लिया गया था। टीईवी स्टडी लोन पर रिस्क कम करने के लिए किया जाता है जिसे लेंडर्स या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन किसी प्रोजेक्ट पर कर्ज देने का फैसला लेने से पहले करते हैं। कंपनी के एक सूत्र ने मनीकंट्रोल को बताया कि बैंकों ने अब वोडा आइडिया की क्रेडिट क्षमता आंकने का काम एक टॉप कंसल्टेंसी को सौंपा है जिसका काम यह पता करना है कि वोडा आइडिया को लोन देना चाहिए या नहीं और अगर देना चाहिए तो कितना।

नए लेंडर्स के पास भी पहुंची वोडा आइडिया

वोडा आइडिया कर्ज जुटाने के लए नए लेंडर्स के पास भी पहुंच चुकी है। जानकारी के मुताबिक पब्लिक सेक्टर के नॉन-बैंक फाइनेंसर्स भी इसे कर्ज देने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसके अलावा एसबीआई की अगुवाई में एक कंसोर्टियम के साथ 35 हजार करोड़ रुपये के टर्म लोन और नॉन-फंड आधारित लोन या बैंक गारंटी के लिए बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है।

प्लान के मुताबिक ही आगे बढ़ रही Voda Idea

सब समाचार

+ और भी पढ़ें