Voda Idea News: वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही वोडाफोन आइडिया को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से करारा झटका लगा है। हालांकि कंपनी का कहना है कि डेट फंडिंग और कैपिटल एक्सपेंडिचर की योजना पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने एजीआर बकाए की फिर से गणना की इसकी याचिका को खारिज किया है जिससे इसे वित्तीय तौर पर भी झटका लगेगा। हालांकि कंपनी ने मनीकंट्रोल से बातचीत में कहा कि बैंकों ने ही में इसका जो टेक्नो-इकनॉमिक एवैलुएशन (TEV) किया है, उसमें एजीआर से जुड़ी याचिका में कंपनी की याचिका के खिलाफ फैसला माना गया था।