Volvo Group Job Cut: वोल्वो ग्रुप अगले 3 महीनों में 3 अमेरिकी फैसिलिटीज में 800 तक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना बना रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के कारण बाजार में अनिश्चितता और मांग संबंधी चिंताओं के कारण यह कदम उठाया जा रहा हे। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वोल्वो ग्रुप नॉर्थ अमेरिका ने एक बयान में कहा कि उसने कर्मचारियों को बताया है कि वह पेंसिल्वेनिया के मैकुंगी में अपनी मैक ट्रक्स साइट, साथ ही वर्जीनिया के डबलिन और मैरीलैंड के हेगर्सटाउन में दो फैसिलिटीज में 550-800 लोगों को नौकरी से निकालने की योजना बना रहा है।