सोलर कंपनी वारी एनर्जीज (Waaree Energies) आईपीओ के जरिए 2300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने चेयरमैन और एमडी हितेश चिमनलाल दोशी के मुताबिक यह आईपीओ इसी वित्त वर्ष में लाने की योजना है। उन्होंने ये बातें मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में कही। हितेश का कहना है कि कंपनी अगले वित्त वर्ष 2025 में इलेक्ट्रोलाइजर भी बनाने लगेगी और इलेक्ट्रिकल वेईकल (EV) की बैट्रीज के लिए सेल भी बनाना शुरू करेगी। इसकी सब्सिडियरी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज देश के बाहर अपना पहला सोलर मॉड्यूल प्लांट अमेरिका के टेक्सास में खोलने वाली है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारतीय सोलर पैनल कंपनियों का इस समय अधिकतर ध्यान निर्यात पर है क्योंकि जब से चीन ने अपने सोलर मॉड्यूल का दाम 26 सेंट्स से गिराकर 14 सेंट्स कर दिया है, स्वदेशी मॉड्यूल की मांग फीकी हो गई है।