वालमार्ट (Walmart) की मिंत्रा (Myntra) के लिए पिछला वित्त वर्ष 2023 मिला-जुला रहा। वित्त वर्ष 2023 में इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू तो तेजी से बढ़ा लेकिन घाटा और तेजी से बढ़ गया। खर्च बढ़ने के चलते ही इसका घाटा बढ़ा है। दिग्गज फैशन ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 में 25 फीसदी बढ़कर 3501 करोड़ रुपये से 4375 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान इसका घाटा भी 31 फीसदी बढ़कर 598 करोड़ रुपये से 782 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। फ्लिपकार्ट फैशन के बाद मिंत्रा देश की दूसरी सबसे बड़ी फैशन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है लेकिन इन दोनों का मालिकाना हक वालमार्ट के पास है।