Crypto Market News: कुछ समय पहले दिग्गज क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) पर हैकर्स का हमला हुआ था। इस हैकिंग के चलते करीब 45 फीसदी होल्डिंग एसेट्स गायब हो गई। अब वजीरएक्स ने आज 19 अगस्त को बताया कि इसके सिस्टम और लैपटॉप में कोई छेड़खानी नहीं हुई थी और यह बात मल्टीसिग्नेचरी वॉलेट्स पर 23 करोड़ डॉलर के साइबर अटैक की फोरेंसिक जांच में सामने आई। मल्टीसिग्नेचरी वॉलेट्स ऐसे क्रिप्टो वॉलेट्स होते हैं जिसमें फंड के लेन-देन के लिए कम से कम दो या इससे अधिक प्राइवेट कीज की जरूरत पड़ती है। देश के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज पर यह साइबर हमला पिछले महीने जुलाई में हुआ था।