Get App

WazirX के लैपटॉप पर नहीं हुआ था हैकर्स का कब्जा, गूगल की जांच में हुआ खुलासा

Crypto Market News: कुछ समय पहले दिग्गज क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) पर हैकर्स का हमला हुआ था। इस हैकिंग के चलते करीब 45 फीसदी होल्डिंग एसेट्स गायब हो गई। अब वजीरएक्स ने आज 19 अगस्त को बताया कि इसके सिस्टम और लैपटॉप में कोई छेड़खानी नहीं हुई थी और यह बात मल्टीसिग्नेचरी वॉलेट्स पर 23 करोड़ डॉलर के साइबर अटैक की फोरेंसिक जांच में सामने आई

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 19, 2024 पर 1:16 PM
WazirX के लैपटॉप पर नहीं हुआ था हैकर्स का कब्जा, गूगल की जांच में हुआ खुलासा
वजीरएक्स पर पिछले महीने जो साइबर अटैक हुआ था, उसकी फोरेंसिज जांच के लिए क्रिप्टो एक्सचेंज ने गूगल की सब्सिडियरी मैंडिएंट सॉल्य़ूशंस (Mandiant Solutions) को काम सौंपा था।

Crypto Market News: कुछ समय पहले दिग्गज क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) पर हैकर्स का हमला हुआ था। इस हैकिंग के चलते करीब 45 फीसदी होल्डिंग एसेट्स गायब हो गई। अब वजीरएक्स ने आज 19 अगस्त को बताया कि इसके सिस्टम और लैपटॉप में कोई छेड़खानी नहीं हुई थी और यह बात मल्टीसिग्नेचरी वॉलेट्स पर 23 करोड़ डॉलर के साइबर अटैक की फोरेंसिक जांच में सामने आई। मल्टीसिग्नेचरी वॉलेट्स ऐसे क्रिप्टो वॉलेट्स होते हैं जिसमें फंड के लेन-देन के लिए कम से कम दो या इससे अधिक प्राइवेट कीज की जरूरत पड़ती है। देश के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज पर यह साइबर हमला पिछले महीने जुलाई में हुआ था।

Google की कंपनी कर रही थी जांच

वजीरएक्स पर पिछले महीने जो साइबर अटैक हुआ था, उसकी फोरेंसिज जांच के लिए क्रिप्टो एक्सचेंज ने गूगल की सब्सिडियरी मैंडिएंट सॉल्य़ूशंस (Mandiant Solutions) को काम सौंपा था। अब वजीरएक्स ने खुलासा किया है कि मैंडिएंट ने उसे क्लीन चिट दी है यानी कि उसके लैपटॉप और और सिस्टम में कोई छेड़खानी नहीं हुआ और इस पर हैकर्स का नियंत्रण नहीं हुआ था। हालांकि इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

शुरुआती जांच में WazirX को क्लीन चिट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें