Get App

कौन हैं OpenAI की नई CEO मीरा मूर्ति, जानिए उनके बारे में सबकुछ

OpenAI के बोर्ड ने कहा कि CEO सैम अल्टमैन को एक रिव्यू के बाद बाहर करने का फैसला लिया गया है। कंपनी का कहना है कि वे बोर्ड के साथ कम्युनिकेशन में स्पष्ट नहीं थे। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि बोर्ड को अब OpenAI का नेतृत्व जारी रखने की उनकी काबिलियत पर भरोसा नहीं है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Nov 18, 2023 पर 2:02 PM
कौन हैं OpenAI की नई CEO मीरा मूर्ति, जानिए उनके बारे में सबकुछ
OpenAI द्वारा सैम ऑल्टमैन को अचानक बर्खास्त किए जाने के बाद मीरा मुराती को अंतरिम CEO नियुक्त किया गया है।

ChatGPT क्रिएटर OpenAI द्वारा सैम ऑल्टमैन को अचानक बर्खास्त किए जाने के बाद मीरा मूर्ति को अंतरिम CEO नियुक्त किया गया है। OpenAI के बोर्ड ने कहा कि CEO सैम अल्टमैन को एक रिव्यू के बाद बाहर करने का फैसला लिया गया है। कंपनी का कहना है कि वे बोर्ड के साथ कम्युनिकेशन में स्पष्ट नहीं थे। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि बोर्ड को अब OpenAI का नेतृत्व जारी रखने की उनकी काबिलियत पर भरोसा नहीं है।

कौन हैं मीरा मुराती

मीरा मूर्ति OpenAI की 34 वर्षीय पूर्व CTO हैं जिन्हें अब अंतरिम CEO के पद पर प्रमोट किया गया है। उन्हें OpenAI के ChatGPT और DALL-E जैसे रिवॉल्यूशनरी प्रोडक्ट्स के डेवलपमेंट का क्रेडिट दिया जाता है। मुराती का जन्म और पालन-पोषण अल्बानिया में अल्बानियाई माता-पिता के यहां हुआ। जब वह 16 वर्ष की थी, तो वह पियर्सन कॉलेज UWC में भाग लेने के लिए कनाडा चली गई।

वह अमेरिका के आइवी लीग डार्टमाउथ कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने चली गईं। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार अंडरग्रेजुएट के दिनों में उन्होंने अपने सीनियर प्रोजेक्ट के लिए एक हाइब्रिड रेस कार बनाई। उन्होंने अपना करियर गोल्डमैन सैक्स और फिर Zodiac एयरोस्पेस में इंटर्न के रूप में शुरू किया। उसके बाद उन्होंने टेस्ला में मॉडल एक्स पर काम करते हुए तीन साल बिताए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें