किराए पर विमान देने वाली कंपनी विलमिंगटन ट्रस्ट SP सर्विसेज (डबलिन) ने NCLT का दरवाजा खटखटाया है। इसमें भारत की किफायती एयरलाइन स्पाइसजेट के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई है। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल यानी NCLT की वाद सूची के अनुसार इस मामले की सुनवाई 12 जून को होने की संभावना है। मई 2023 में डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने लेजर्स (Lessor) के अनुरोध पर स्पाइसजेट के तीन विमानों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया, जिनमें से एक विमान विलमिंगटन का था। बता दें कि किराए पर विमान देने वाली कंपनी को Lessor कहा जाता है।