विप्रो एंटरप्राइजेज (Wipro Enterprises) की विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग (Wipro Consumer Care and Lighting) कंपनी पैकेज्ड और रेडी-टू-कुक फूड सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। कंपनी ने आज 19 दिसंबर को केरल की मसाला बनाने वाली कंपनी निरापारा (Nirapara) के अधिग्रहण का ऐलान किया है, हालांकि इस डील के आकार का खुलासा नहीं किया गया है। विप्रो कंज्यूमर केयर के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विनीत अग्रवाल ने कहा, निरापारा हमारा 13वां अधिग्रहण है और इसके साथ हमने मसालों और रेडी-टू-कुक सेगमेंट में एंट्री कर ली है। हम इस बड़े सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए उत्साहित हैं, जिसके तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।"