Get App

Wipro पैकेज्ड फूड और मसाला कारोबार में करेगी एंट्री, केरल की कंपनी Nirapara का किया अधिग्रहण

Wipro ने आज 19 दिसंबर को केरल की मसाला बनाने वाली कंपनी निरापारा (Nirapara) के अधिग्रहण का ऐलान किया है, हालांकि इस डील के आकार का खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी ने कहा कि यह उनका 13वां अधिग्रहण है

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Dec 19, 2022 पर 9:26 PM
Wipro पैकेज्ड फूड और मसाला कारोबार में करेगी एंट्री, केरल की कंपनी Nirapara का किया अधिग्रहण
Wipro ने पैकेज्ड फूड और मसाला कारोबार में एंट्री करने का एलान किया है।

विप्रो एंटरप्राइजेज (Wipro Enterprises) की विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग (Wipro Consumer Care and Lighting) कंपनी पैकेज्ड और रेडी-टू-कुक फूड सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। कंपनी ने आज 19 दिसंबर को केरल की मसाला बनाने वाली कंपनी निरापारा (Nirapara) के अधिग्रहण का ऐलान किया है, हालांकि इस डील के आकार का खुलासा नहीं किया गया है। विप्रो कंज्यूमर केयर के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विनीत अग्रवाल ने कहा, निरापारा हमारा 13वां अधिग्रहण है और इसके साथ हमने मसालों और रेडी-टू-कुक सेगमेंट में एंट्री कर ली है। हम इस बड़े सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए उत्साहित हैं, जिसके तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।"

200-250 करोड़ रुपये की हो सकती है डील

अग्रवाल ने कहा कि लगभग 63 फीसदी मसाला कारोबार केरल से, 8 प्रतिशत भारत के बाकी हिस्सों से और 29 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय बाजारों से होता है, जिसमें ज्यादातर GCC देश शामिल हैं। उन्होंने कहा कि फर्म करीब 100 करोड़ रुपये के एनुअल रेवेन्यू पर निरापारा का अधिग्रहण कर रही है और यह सौदा इस बात पर निर्भर करेगा कि अधिग्रहण के एक साल बाद ब्रांड कैसे बदलेगा। हालांकि, सूत्रों ने कहा कि सौदे का आकार 200-250 करोड़ रुपये के करीब है। निरापारा केरल में मसाला बनाने वाली पॉपुलर कंपनी है और चावल ट्रेडिंग फर्म है जो 1976 में शुरू हुई थी। इस कंपनी का मालिकाना हक एर्नाकुलम की कंपनियों के केकेआर ग्रुप के पास है। इसे ब्लेंडेड मसालों विशेष रूप से सांबर पाउडर और चिकन मसाला के लिए जाना जाता है।

कंपनी को सेगमेंट में ग्रोथ की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें