दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति सोमवार 27 जनवरी को एक झटके में 108 अरब डॉलर (करीब 9.3 लाख करोड़ रुपये) कम हो गई। यह गिरावट आई चीन के नए मॉडल डीपसीक (DeepSeek) के कारण, जिसने ग्लोबल शेयर बाजारों में भूचाल ला दिया है। सबसे अधिक नुकसान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) और टेक कंपनियों से जुड़े अरबपतियों को हुआ। एनवीडिया (Nvidia) के को-फाउंडर जेनसन हुआंग की संपत्ति में सबसे अधिक 20 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली और उनकी नेटवर्थ 20.1 अरब डॉलर कम हो गई।
