Get App

Yes Bank ने 480 अरब रुपये के बैड लोन की बिक्री को दी मंजूरी, JC Flowers को किया विजेता घोषित

Yes Bank के बोर्ड ने करीब 6 अरब डॉलर (480 अरब रुपये) के बैड लोन को प्राइवेट इक्विटी फर्म जेसी फ्लावर्स (JC Flowers) की बिक्री को मंजूरी दे दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 20, 2022 पर 10:08 PM
Yes Bank ने 480 अरब रुपये के बैड लोन की बिक्री को दी मंजूरी, JC Flowers को किया विजेता घोषित
सी फ्लावर्स के 48,000 करोड़ की बेस बोली को किसी ने चुनौती नहीं दी

यस बैंक (Yes Bank) ने मंगलवार 20 सितंबर को बताया कि उसके बोर्ड ने करीब 6 अरब डॉलर (480 अरब रुपये) के बैड लोन को प्राइवेट इक्विटी फर्म जेसी फ्लावर्स (JC Flowers) की बिक्री को मंजूरी दे दी है। बैंक ने बताया कि NPA पोर्टफोलियो के लिए जेसी फ्लावर्स के 48,000 करोड़ की बेस बोली को किसी ने चुनौती नहीं दी थी, जिसके बाद इसे मंजूरी दी गई।

बैंक ने बताया, स्विस चैलेंज प्रॉसेस (स्ट्रेस्ड एसेट्स की बिक्री के लिए चैलेंजर बोलियां मंगाने की एक प्रक्रिया) खत्म होने कके बाद, बैंक के बोर्ड ने जेसी फ्लावर्स एआरसी (JC Flowers ARC) को आज विजेता घोषित किया।

Yes Bank ने एक नियामकीय फाइलिंग्स में बताया, "स्विस चैलेंज प्रक्रिया अब खत्म हो गई है और बैंक को बेस बोली की चुनौती में कोई भी बोली नहीं मिली है। ऐसे में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 20 मई को हुई बैठक में JC Flowers ARC को स्विस चैलेंज प्रक्रिया का विजेता घोषित करने को मंजूरी दे दी है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें