Get App

Yes Bank DHFL Case: कपिल वधावन ने नियमों को ताक पर रखकर जारी किया था ₹400 करोड़ का लोन, CBI ने चार्जशीट में बताया

सीबीआई ने यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर और DHFL के प्रमोटर्स वधावन बंधुओं के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में तीसरी चार्जशीट दाखिल की थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 15, 2022 पर 10:38 PM
Yes Bank DHFL Case: कपिल वधावन ने नियमों को ताक पर रखकर जारी किया था ₹400 करोड़ का लोन, CBI ने चार्जशीट में बताया
यस बैंक के शेयर शुक्रवार को NSE पर 0.38% गिरकर 13.25 रुपये पर बंद हुए

यस बैंक (Yes Bank) और दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) मामले में सीबीआई (CBI) ने एक पूरक चार्जशीट फाइल की है। चार्जशीट में दावा किया गया है कि DHFL के पूर्व प्रमोटर कपिल वधावन (Kapil Wadhawan) ने नियमों को ताक पर रखके सह-आरोपी संजय छबड़िया (Sanjay Chhabriaa) को 400 करोड़ रुपये का लोन जारी किया था। सीबीआई ने यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर (Rana Kapoor) और DHFL के प्रमोटरों कपिल वधावन और धीरज वधावन के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में यह पूरक चार्जशीट दाखिल की थी।

सीबीआई की तरफ से इस मामले में दाखिल की गई यह तीसरी चार्जशीट है। चार्जशीट में संजय छबड़िया को भी सह-आरोपी बनाया गया है। सीबीआई की एक स्पेशल कोर्ट ने इस मामले की चार्जशीट ली है।

चार्जशीट में कई ऐसे लोन का ब्योरा दिया गया है कि जिसे राणा कपूर ने यस बैंक में अपने कार्यकाल के दौरान जारी किया था और फिर इन पैसों को सह-आरोपियों द्वारा दूसरी कंपनियों में डायवर्ट किया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें