यस बैंक (Yes Bank) और दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) मामले में सीबीआई (CBI) ने एक पूरक चार्जशीट फाइल की है। चार्जशीट में दावा किया गया है कि DHFL के पूर्व प्रमोटर कपिल वधावन (Kapil Wadhawan) ने नियमों को ताक पर रखके सह-आरोपी संजय छबड़िया (Sanjay Chhabriaa) को 400 करोड़ रुपये का लोन जारी किया था। सीबीआई ने यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर (Rana Kapoor) और DHFL के प्रमोटरों कपिल वधावन और धीरज वधावन के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में यह पूरक चार्जशीट दाखिल की थी।