यस बैंक (Yes Bank) को जेसी फ्लावर्स एंड कंपनी (JC Flowers & Co.) की एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) में 20 फीसदी हिस्सेदारी लेने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। BQ Prime ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। हिस्सेदारी खरीदने के बाद यस बैंक को ARC के स्पॉन्सर के रूप में जाना जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यस बैंक को ARC में 20 फीसदी हिस्सेदारी के लिए करीब 300 से 400 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। हालांकि इस खबर से Yes Bank के शेयरों में कुछ खास तेजी देखने को नहीं मिली है। बुधवार को Yes Bank के शेयर 0.37% गिरकर 13.30 रुपए पर बंद हुए हैं.