Get App

Yes Bank को ARC में 20% हिस्सेदारी लेने के लिए RBI से मिली मंजूरी, ₹49,000 करोड़ का बैड लोन हो सकता है ट्रांसफर

यस बैंक (Yes Bank) को जेसी फ्लावर्स एंड कंपनी (JC Flowers & Co.) की एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) में 20% हिस्सेदारी लेने के लिए RBI से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 13, 2022 पर 5:53 PM
Yes Bank को ARC में 20% हिस्सेदारी लेने के लिए RBI से मिली मंजूरी, ₹49,000 करोड़ का बैड लोन हो सकता है ट्रांसफर
JC Flowers ARC में हिस्सेदारी खरीदना यस बैंक के रिवाइवल प्लान का अहम हिस्सा है

यस बैंक (Yes Bank) को जेसी फ्लावर्स एंड कंपनी (JC Flowers & Co.) की एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) में 20 फीसदी हिस्सेदारी लेने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। BQ  Prime ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। हिस्सेदारी खरीदने के बाद यस बैंक को ARC के स्पॉन्सर के रूप में जाना जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यस बैंक को ARC में 20 फीसदी हिस्सेदारी के लिए करीब 300 से 400 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। हालांकि इस खबर से Yes Bank के शेयरों में कुछ खास तेजी देखने को नहीं मिली है। बुधवार को Yes Bank के शेयर 0.37% गिरकर 13.30 रुपए पर बंद हुए हैं.

नियमों के मुताबिक, बैंकिंग रेगुलेटर के मंजूरी के बिना कोई भी बैंक किसी एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) में 9.9% से अधिक हिस्सेदारी नहीं ले सकता है। इससे अधिक हिस्सेदारी लेने के लिए उसे बैंकिंग रेगुलेटर यानी RBI से मंजूरी लेने की जरूरत होती है। एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) में बैंकों की अधिक हिस्सेदारी हितों के टकराव को जन्म दे सकती है।

यही कारण है कि RBI आमतौर पर किसी बैंकों को ARC में 20 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी लेने की इजाजत नहीं देता है। इसके अलावा हितों के टकराव को रोकने के लिए RBI, बैंक और एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के बीच किसी तरह के बैड लोन या फंसी हुई संपत्ति की बिक्री की इजाजत नहीं देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें