Zepto ने उत्तर भारत के सात से ज्यादा शहरों में अपनी कैफे सर्विसेज बंद कर दी हैं। इसकी वजह है सप्लाई में कमी और कुछ कर्मचारियों का काम पर नहीं आना। Zepto Cafe कंपनी की वह यूनिट है जो कॉफी, चाय, पफ, पिज्जा और दूसरे खाने के आइटम बेचती है। यह सेवा उन ग्राहकों के लिए थी जो आमतौर पर जोमैटो या स्विगी से खाना ऑर्डर करते हैं। फिलहाल कंपनी के लगभग 1,000 स्टोर हैं, लेकिन इसमें से 44 डार्क स्टोर में कैफे सेवाएं बंद कर दी गई हैं।