Get App

Zepto Cafe ने उत्तर भारत के इन सात शहरों में बंद किए अपने 44 स्टोर, सामने आई ये बड़ी वजह

Zepto Cafe की सेवाएं अब दिल्ली-एनसीआर, आगरा, मेरठ, हरिद्वार, गोरखपुर, मोहाली, अमृतसर और गाजियाबाद जैसे शहरों में उपलब्ध नहीं हैं। कुल 44 स्टोर इससे प्रभावित हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि जुलाई से सितंबर की दूसरी तिमाही में सेवाएं फिर से शुरू हो सकती हैं। हांलाकि Zepto की तरफ से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 23, 2025 पर 8:36 PM
Zepto Cafe ने उत्तर भारत के इन सात शहरों में बंद किए अपने 44 स्टोर, सामने आई ये बड़ी वजह
Zepto ने उत्तर भारत के सात से ज्यादा शहरों में अपनी कैफे सर्विसेज बंद कर दी हैं।

Zepto ने उत्तर भारत के सात से ज्यादा शहरों में अपनी कैफे सर्विसेज बंद कर दी हैं। इसकी वजह है सप्लाई में कमी और कुछ कर्मचारियों का काम पर नहीं आना। Zepto Cafe कंपनी की वह यूनिट है जो कॉफी, चाय, पफ, पिज्जा और दूसरे खाने के आइटम बेचती है। यह सेवा उन ग्राहकों के लिए थी जो आमतौर पर जोमैटो या स्विगी से खाना ऑर्डर करते हैं। फिलहाल कंपनी के लगभग 1,000 स्टोर हैं, लेकिन इसमें से 44 डार्क स्टोर में कैफे सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

मनीकंट्रोल को मिली जानकारी के अनुसार, Zepto Cafe की सेवाएं अब दिल्ली-एनसीआर, आगरा, मेरठ, हरिद्वार, गोरखपुर, मोहाली, अमृतसर और गाजियाबाद जैसे शहरों में उपलब्ध नहीं हैं। कुल 44 स्टोर इससे प्रभावित हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि जुलाई से सितंबर की दूसरी तिमाही में सेवाएं फिर से शुरू हो सकती हैं। हांलाकि Zepto की तरफ से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। दिल्ली-एनसीआर जैसे क्षेत्र कंपनी के लिए खास मायने रखते हैं, क्योंकि यहां ज़ोमैटो और ब्लिंकिट का दबदबा है। ये दोनों ब्रांड इटरनल कंपनी के अधीन हैं।

जानकारी के अनुसार, जब सर्विस बंद की गईं, तो कंपनी ने अपने कई किचन स्टाफ को अन्य स्टोर्स में भेजने की कोशिश की, लेकिन 15 कर्मचारियों ने दूसरी जगह काम करने से इनकार करते हुए नौकरी छोड़ दी।

स्विगी को मिल सकता है फायदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें