जीरोधा (Zerodha) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाया जाया या नहीं? जीरोधा के कोफाउंडर और सीईओ नितिन कामत, कोफाउंडर और CFO निखिल कामत और चीफ टेक्नोलॉजिकल ऑफिसर (CTO) कैलाश नाध इन दिनों इस अहम सवाल से जूझ रहे हैं। से पहले कई मौकों पर ये तीनों व्यक्तियों आईपीओ लाने के सवाल पर स्पष्ट तरीके से “नहीं” बोल चुके हैं। अभी भी उनका झुकाव इस “नहीं” की ओर बना हुआ है। लेकिन अब कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर रहा है कि IPO का रास्ता पूरी तरह से बंद है।