Get App

Zerodha का कब तक आएगा IPO? जानें निखिल कामत और नितिन कामत का क्या है कहना

जीरोधा (Zerodha) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाया जाया या नहीं? जीरोधा के कोफाउंडर और सीईओ नितिन कामत, कोफाउंडर और CFO निखिल कामत और चीफ टेक्नोलॉजिकल ऑफिसर (CTO) कैलाश नाध इन दिनों इस अहम सवाल से जूझ रहे हैं। से पहले कई मौकों पर ये तीनों व्यक्तियों आईपीओ लाने के सवाल पर स्पष्ट तरीके से “नहीं” बोल चुके हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 09, 2024 पर 6:51 PM
Zerodha का कब तक आएगा IPO? जानें निखिल कामत और नितिन कामत का क्या है कहना
जीरोधा (Zerodha) आज देश की दूसरी सबसे बड़ी स्टॉक ब्रोकिंग फर्म है

जीरोधा (Zerodha) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाया जाया या नहीं? जीरोधा के कोफाउंडर और सीईओ नितिन कामत, कोफाउंडर और CFO निखिल कामत और चीफ टेक्नोलॉजिकल ऑफिसर (CTO) कैलाश नाध इन दिनों इस अहम सवाल से जूझ रहे हैं। से पहले कई मौकों पर ये तीनों व्यक्तियों आईपीओ लाने के सवाल पर स्पष्ट तरीके से “नहीं” बोल चुके हैं। अभी भी उनका झुकाव इस “नहीं” की ओर बना हुआ है। लेकिन अब कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर रहा है कि IPO का रास्ता पूरी तरह से बंद है।

नितिन कामत ने हमारे सहयोगी CNBC-TV18 के साथ एक बातचीत में कहा, “IPO लाने का इकलौता कारण यह हो सकता है कि हम हम इस मामले में सबसे आगे हैं। हम एक स्टॉकब्रोकर हैं और हम हर कंपनी से वेल्थ बनाने के लिए कहते हैं। तो यही कारण हो सकता है। मुझे नहीं लगता कि, कम से कम अभी के लिए, IPO में जाने का कोई और कारण है।”

उनके भाई निखिल कामत ने इस बात को स्वीकार किया कि इस तेजी के दौर में, IPO का पागलपन निवेशकों और कंपनियों दोनों को अपनी ओर खींच रहा है। हालांकि वे अभी इस सवाल पर असमंजस में हैं और उनका एक पैर "नहीं" की तरफ झुका हुआ है। उन्होंने कहा, " IPO लाने के पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ लगभग बराबर दलीलें हैं। मेरे लिए यह सवाल 50:50 का है, लेकिन फिलहाल मैं IPO की तरफ कम झुका हुआ हूं।"

IPO क्यों नहीं?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें