ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के करीब 613 करोड़ या 78 फीसदी शेयरों का लॉक-इन पीरियड (Lock-in Period) अगले हफ्ते खत्म होने वाला है। एनालिस्ट्स का अनुमान है कि इसके चलते जोमैटो के शेयरों (Zomato Shares) में अगले हफ्ते भारी बिकवाली का दबाव देखने को मिल सकता है।