Get App

Zomato के शेयरों में आने वाली है बड़ी गिरावट? 613 करोड़ शेयरों का कल खत्म हो रहा लॉक-इन पीरियड, जानिए डिटेल

Zomato के प्रमोटर, एंप्लॉयी और शुरुआती निवेशकों के लिए एक साल का लॉक-इन पीरियड शनिवार 23 जुलाई को खत्म हो रहा है, जिनके पास कंपनी की कुल करीब 78% हिस्सेदारी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 22, 2022 पर 4:22 PM
Zomato के शेयरों में आने वाली है बड़ी गिरावट? 613 करोड़ शेयरों का कल खत्म हो रहा लॉक-इन पीरियड, जानिए डिटेल
Zomato के शेयर शुक्रवार को NSE पर 0.28% फीसदी गिरकर 53.35 रुपये पर बंद हुए

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के करीब 613 करोड़ या 78 फीसदी शेयरों का लॉक-इन पीरियड (Lock-in Period) अगले हफ्ते खत्म होने वाला है। एनालिस्ट्स का अनुमान है कि इसके चलते जोमैटो के शेयरों (Zomato Shares) में अगले हफ्ते भारी बिकवाली का दबाव देखने को मिल सकता है।

प्रॉक्सी एडवाइजरी फर्म इनगवर्न के फाउंडर और एमडी, श्रीराम सुब्रमण्यम ने बताया, "Zomato में कोई प्रमोटर नहीं है और सभी शेयरहोल्डर हैं। इसमें जोमैटो के फाउंडर भी शामिल हैं और इन सभी के पास Zomato की कुल 77.87 फीसदी हिस्सेदारी है। नियमों के मुताबिक इन शेयरों पर एक साल का लॉक-इन पीरियड था जो 23 जुलाई को खत्म हो रहा है। इसका मतलब है कि अब ये अपने मन से कभी भी शेयर बेच सकते हैं और इन्हें इसके लिए किसी तरह का डिस्कलोजर देने की जरूरत नहीं। इससे Zomato के शेयरों की कीमत में अगले हफ्ते एक बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है।"

उन्होंने याद करते हुए बताया, 'यहां तक कि जब एंकर निवेशकों के लिए एक महीने का लॉक-इन पीरियड खत्म हुआ था, तब भी स्टॉक में एक दिन में 8 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिली थी।' इस बीच Zomato के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 0.28% फीसदी गिरकर 53.35 रुपये पर बंद हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें