ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) में टॉप पोजिशंस से कई इस्तीफों के चलते इसके वर्क कल्चर पर सवाल उठने लगे। अब इसे लेकर जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल (Zomato CEO Deepinder Goyal) ने जवाब दिया है कि कंपनी में एंट्रीशन की समस्या नहीं है। एट्रीशन का मतलब है कि अगर कोई एंप्लॉयी कंपनी छोड़ता है तो उनके स्थान पर किसी की हायरिंग न हो लेकिन यह छंटनी से अलग है। कंपनी के वर्क कल्चर को लेकर जोमैटो के सीईओ ने कहा कि कंपनी में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो सात साल से अधिक समय से यहां काम कर रहे हैं।