जोमैटो ने अपनी 15 मिनट में फूड डिलीवरी सर्विस 'क्विक' को रोक दिया है। कंपनी ने इसे 4 महीने पहले ही शुरू किया था। खबर है कि जोमैटो ने क्विक को अपने मेन ऐप से चुपचाप हटा दिया है। जोमैटो एवरीडे के हिस्से के रूप में उपलब्ध सुविधा क्विक, को जोमैटो ऐप के लैंडिंग पेज पर काफी एडवर्टाइज किया गया था। लेकिन अब यह बेंगलुरु, गुरुग्राम, हैदराबाद, मुंबई और कई अन्य शहरों में उपलब्ध नहीं है। यह भी हो सकता है कि जोमैटो इस सुविधा को पूरी तरह से बंद न करके बाद में इसका दूसरा वर्जन जारी करे।