Get App

Zomato ने Paytm के एंटरटेनमेंट और टिकटिंग बिजनेस के अधिग्रहण को दी मंजूरी, ₹2048 करोड़ में हुई डील

Zomato to buy Paytm ticketing units for $244 million: जोमैटो ने पेटीएम के एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस को खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। दोनों कंपनियों ने आज 21 अगस्त को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। पेटीएम के मुताबिक यह डील ₹2048.4 करोड़ रुपये में हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 21, 2024 पर 10:04 PM
Zomato ने Paytm के एंटरटेनमेंट और टिकटिंग बिजनेस के अधिग्रहण को दी मंजूरी, ₹2048 करोड़ में हुई डील
Zomato ने Paytm के एंटरटेनमेंट और टिकटिंग बिजनेस के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) ने पेटीएम (Paytm) के एंटरटेनमेंट और टिकटिंग बिजनेस के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। दोनों कंपनियों ने आज 21 अगस्त को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। पेटीएम ने कहा कि उसने ₹2048.4 करोड़ रुपये में जोमैटो को एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस बेचने पर सहमति जताई है। इस अधिग्रहण के साथ जोमैटो 'गोइंग-आउट' सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाना चाहता है। वहीं, दूसरी ओर संकट से जूझ रही फिनटेक कंपनी पेटीएम अपनी कोर फाइनेंशियल सर्विसेज पर फोकस करना चाहती है।

Zomato ने हाल ही में लॉन्च किया है District ऐप

आज 21 अगस्त को जोमैटो और पेटीएम के बोर्ड ने कैश ट्रांजेक्शन को मंजूरी दे दी। इस महीने की शुरुआत में जोमैटो ने अपने कारोबार का विस्तार करते हुए डिस्ट्रिक्ट ऐप के लॉन्च की घोषणा की थी। इस ऐप के माध्यम से कंपनी का मकसद फिल्मों से लेकर शॉपिंग तक अपना बिजनेस बढ़ाना है।

Zomato का बिजनेस बढ़ाने का प्लान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें