Agri Commodity: इंटरनेशनल मार्केट में सोयाबीन की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा। सोयाबीन के दाम 10.60 डॉलर प्रति बुशेल के पार निकले। फरवरी 2025 के बाद सोयाबीन के भाव ऊंचाई पर पहुंचे है। US-चीन की अस्थायी डील से तेजी आई। US के प्रोडक्ट पर 10% टैक्स चीन लगाएगा। चीन के प्रोडक्ट पर 30% टैक्स लगाएगा। 90 दिनों तक दोनों देश हालात का जायजा लेंगे। टैरिफ वॉर के चलते ब्राजील से चीन प्रोडक्ट खरीद रहा था।