Get App

Commodity market : कॉटन की कीमतों में जोरदार बढ़त, नकेल कसने को लिए MCX ने शुरू की सख्ती

04 अगस्त 2022 तक कॉटन के बुआई के रकबे पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में 2022-23 में 41.72 लाख हेक्टेयर रकबे में कॉटन की बुआई हुई है जबकि 2021-22 सीजन में महाराष्ट्र में 38.74 लाख हेक्टेयर रकबे में बुआई हुई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 10, 2022 पर 4:41 PM
Commodity market : कॉटन की कीमतों में जोरदार बढ़त, नकेल कसने को लिए MCX ने शुरू की सख्ती
कॉटन की कीमतों में तेजी को रोकने को लिए MCX ने कॉटन वायदा के नए नियम जारी किए हैं

हॉल के दिनों में कॉटन की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। कॉटन की कीमतों में आई इस तेजी पर लगाम कसने के लिए MCX ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। कॉटन की कीमतों में तेजी को रोकने को लिए MCX ने कॉटन वायदा के नए नियम जारी किए हैं। अगस्त सीरीज के लिए ये नए नियम सोमवार से लागू हो गए हैं। नए नियमों के तहत डेली प्राइस लिमिट को 4 फीसदी से घटाकर 2 फीसदी कर दिया गया है। वहीं, एडिनशनल मार्जिन को 6 फीसदी से बढ़ाकर 11 फीसदी किया गया है।

घरेलू मार्केट में क्यों बढ़े भाव?

कॉटन के कीमत में बढ़त के कारणों पर नजर डालें तो मॉनसून के असंतुलन का नई फसल पर निगेटिव असर पड़ने की उम्मीद है। भारी बारिश से गुजरात, महाराष्ट्र में नुकसान हुआ है।नॉर्थ के राज्यों में कम बारिश से बुआई पिछड़ी है।कैरी ओवर स्टॉक भी बेहद कम रहने से कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। इंटरनेशनल मार्केट में कॉटन की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में कॉटन के भाव में 3.49 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 1 महीने में इसके भाव 1.51 फीसदी चढ़े हैं। जबकि 1 साल में कॉटन के भाव 12.45 फीसदी भागे हैं।

बढ़ेगा कॉटन का उत्पादन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें