हॉल के दिनों में कॉटन की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। कॉटन की कीमतों में आई इस तेजी पर लगाम कसने के लिए MCX ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। कॉटन की कीमतों में तेजी को रोकने को लिए MCX ने कॉटन वायदा के नए नियम जारी किए हैं। अगस्त सीरीज के लिए ये नए नियम सोमवार से लागू हो गए हैं। नए नियमों के तहत डेली प्राइस लिमिट को 4 फीसदी से घटाकर 2 फीसदी कर दिया गया है। वहीं, एडिनशनल मार्जिन को 6 फीसदी से बढ़ाकर 11 फीसदी किया गया है।