कमोडिटी मार्केट और खास कर एग्री कमोडिटी मार्केट में पूरे साल काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला है। इस साल कॉटन के भाव 1 लाख रुपए के भी पार जाते हुए दिखे हैं। तो ग्वार पैक में भी रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। वहीं मासलों में भी काफी उतार चढ़ाव रहा। आइए देखते हैं कि साल 2022 कॉटन,ग्वार गम, ग्वार सीड और मसालों के लिए कैसा रहा। सबसे पहले नजर डालते हैं कॉटन पर।