Crude Oil Price: सऊदी अरब और दूसरे ओपेक + तेल उत्पादक देशों ने रविवार को तेल उत्पादन में लगभग 1.16 मिलियन बैरल प्रति दिन की कटौती की घोषणा की है। एकाएक लिए गए इस फैसले पर विश्लेषकों की राय है कि इससे कीमतों में तत्काल वृद्धि होगी। वहीं, संयुक्त राज्य अमेरिका ने सऊदी अरब और दूसरे ओपेक + तेल उत्पादक के इस फैसले को अनुचित और बेवजह लिया गया फैसला कहा है। रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक तेल उत्पादकों के इस फैसले से दुनिया भर के तेल उत्पादकों की तरफ से तेल उत्पादन में की जाने वाली कुल कटौती 3.66 मिलियन बैरल प्रति दिन के स्तर पर पहुंच गई है जो तेल के कुल ग्लोबल डिमांड का 3.7 फीसदी है।