सोने की मांग गिर रही है, लेकिन चांदी, प्लैटिनम और डायमंड ज्वेलरी की मांग बढ़ी है। ये बदलाव सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल मार्केट में भी दिखाई दे रही है। हालांकि कि बाजार अगस्त से हालात में सुधार की उम्मीद कर रहा है, लेकिन इस बदलाव के कारण क्या हैं?अभी बाजार कैसा है? किस ज्वेलरी की मांग कितनी है, एक्सपोर्ट कैसा है और हर साल बिक्री मई जून में गिर क्यों जाती है? इन सभी सवालों के जवाब हम यहां तलाश करेंगे। लेकिन सबसे पहले कुछ आंकड़ों पर डालते है एक नजर।