Get App

कमोडिटी मार्केट की नजर अब यूएस फेड की दरों और बैंक ऑफ इंग्लैंड के नतीजों पर टिकी, जानिए आगे कैसी रह सकती है गोल्ड और क्रूड की चाल

अब कमोडिटी बाजार की नजर 3-4 मई को होने वाली यूएस फेड की मीटिंग पर है। बाजार का अनुमान है कि यूएस फेड ब्याज दरों में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 30, 2022 पर 1:41 PM
कमोडिटी मार्केट की नजर अब यूएस फेड की दरों और बैंक ऑफ इंग्लैंड के नतीजों पर टिकी, जानिए आगे कैसी रह सकती है गोल्ड और क्रूड की चाल
यूक्रेन वॉर एक बार फिर फोकस में आ गया है। रूबल में भुगतान करने में हिचकने की वजह से रूस ने पोलैंड और बुल्गारिया को होने वाली गैस सप्लाई में कटौती का एलान किया है

Ravindra Rao, Kotak Securities

बीते हफ्ते कमोडिटी मार्केट में सुस्ती देखने को मिली। अगले हफ्ते आने वाले यूएस फेड के फैसले के पहले बाजार की नजरें अब यूएस डॉलर पर टिकी हुई हैं। चाइनीज इकोनॉमी को लेकर बढ़ती अनिश्चितता और रूस -यूक्रेन संघर्ष ने भी कमोडिटी की कीमतों पर अपना असर दिखाया है। 1900 डॉलर की तरफ बाउंस बैंक करने के पहले सोना अपने 10 हफ्तों के निचले स्तरों पर पहुंच गया था। यूएस डॉलर में आ रही मजबूती और इंडस्ट्रियल मेटल की सुस्ती चाइनीज इकोनॉमी को लेकर चिंता पैदा कर रही है। हालांकि चीन की तरफ से इकोनॉमी को राहत देने के लिए किसी पैकेज के ऐलान की उम्मीद मेटल की कीमतों को बहुत नीचे जाने से रोकती नजर आई है। इस बीच रूस से जुड़ी सप्लाई की चिंता के कारण बीते हफ्ते कच्चे तेल और नैचुरल गैस की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली।

यूएस फेड के फैसले पर रहेगी बाजार की नजर

अब कमोडिटी बाजार की नजर 3-4 मई को होने वाली यूएस फेड की मीटिंग पर है। बाजार का अनुमान है कि यूएस फेड ब्याज दरों में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है। यूएस फेड के अधिकारियों की तरफ से अब तक आई हॉकिश कमेंट्री और लगातार बढ़ती महंगाई ने ब्याज दरों में आक्रामक बढ़ोतरी की उम्मीद बढ़ा दी है। आम तौर पर यूएस फेड अपनी ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी करता है लेकिन ब्याज दरों को सामान्य स्तरों पर लाने के लिए इस बार दरों में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें