कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट के डर के बावजूद भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों में कमजोरी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 47,791 रुपये प्रति 10 ग्राम पर नजर आ रहा है। जो पिछले साल के 56,000 रुपये के रिकॉर्ड हाई से करीब 8000 रुपये नीचे है। इसी तरह सिल्वर फ्यूचर भी 61,296 रुपये प्रति किलोग्राम पर संघर्ष करता नजर आ रहा है।