गोल्ड नेपाल में काफी सस्ता हो गया है। कीमतें 15,900 रुपये प्रति तोला (11.66 ग्राम) तक गिर गई हैं। इसकी वजह नेपाल सरकार की तरफ से पॉलिसी में बड़ा बदलाव है। दरअसल नेपाल सरकार ने गोल्ड के इंपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी घटाकर आधा कर दी है। इंडिया में गोल्ड के इंपोर्ट टैक्स में बदलाव के बाद नेपाल सरकार ने ऐसा किया है। इस साल जुलाई में यूनियन बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गोल्ड और सिल्वर पर इंपोर्ट ड्यूटी 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दी थी। इससे सोना करीब 6,000 रुपये तक सस्ता हो गया था। अब नेपाल सरकार ने भी ऐसा ही कदम उठाया है।