Get App

Palm Oil Market in Trouble: 8 महीने के निचले स्तरों पर पहुंचे दाम, एक्सपर्ट्स से जानें कहां तक जा सकते है भाव

Palm oil Price: इंटरनेशनल मार्केट में पाम की कीमतों में गिरावट आई। पाम ऑयल 8 महीने के निचले स्तरों पर दाम आए। मलेशिया में 3730 /टन के नीचे भाव फिसले। इन्वेंटरी बढ़ने से भी कीमतों पर दबाव पड़ा है जबकि 1-25 अप्रैल से एक्सपोर्ट करीब 15% बढ़ा है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 09, 2025 पर 2:41 PM
Palm Oil Market in Trouble: 8 महीने के निचले स्तरों पर पहुंचे दाम, एक्सपर्ट्स से जानें कहां तक जा सकते है भाव
गर्मियों में मांग बढ़ने से पहले चीन का इंपोर्ट बढ़ा है। मार्च और अप्रैल में भारत का इंपोर्ट 24% गिरा है।

 Palm oil Price: इंटरनेशनल मार्केट में पाम की कीमतों में गिरावट आई। पाम ऑयल 8 महीने के निचले स्तरों पर दाम आए। मलेशिया में 3730 /टन के नीचे भाव फिसले। इन्वेंटरी बढ़ने से भी कीमतों पर दबाव पड़ा है जबकि 1-25 अप्रैल से एक्सपोर्ट करीब 15% बढ़ा है। मई और जून के लिए चीन का इंपोर्ट भी बढ़ा है।

बता दें कि गर्मियों में मांग बढ़ने से पहले चीन का इंपोर्ट बढ़ा है। मार्च और अप्रैल में भारत का इंपोर्ट 24% गिरा है। लगातार 5वें महीने भारत का इंपोर्ट घटा है। दाम कम होने से भारत में सोयाबीन का इंपोर्ट बढ़ा है। बाजार को मलेशिया का स्टॉक बढ़ने की उम्मीद है।

पाम ऑयल की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसमें 1 फीसदी की गिरावट आई है जबकि 1 महीने में यह 8 फीसदी लुढ़का है। वहीं जनवरी 2025 से अब तक पाम ऑयल की कीमतों में 13 फीसदी का दबाव देखने को मिला।

कांडला, मुंद्रा पोर्ट के ब्लैकआउट का कारोबार पर असर नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें