Palm oil Price: इंटरनेशनल मार्केट में पाम की कीमतों में गिरावट आई। पाम ऑयल 8 महीने के निचले स्तरों पर दाम आए। मलेशिया में 3730 /टन के नीचे भाव फिसले। इन्वेंटरी बढ़ने से भी कीमतों पर दबाव पड़ा है जबकि 1-25 अप्रैल से एक्सपोर्ट करीब 15% बढ़ा है। मई और जून के लिए चीन का इंपोर्ट भी बढ़ा है।