VAT on petrol : केंद्र सरकार ने संसद को बताया कि महाराष्ट्र और केरल सहित नौ राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट (VAT) नहीं घटाया है। राज्य सभा में प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सदन को बताया कि कई देशों में फ्यूल की कीमतें 50 फीसदी तक बढ़ गई हैं, लेकिन भारत में स्थिर बनी हुई हैं और महामारी के दौरान भी महज 5 फीसदी बढ़ी थीं।