भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने देश -विदेश में चावल के दाम बढ़ा दिए हैं। बीते 15 दिनों में बासमती समेत दूसरे चावल की कीमतों में 11% तक की तेजी आ चुकी है। दरअसल, भारत-पाक तनाव से चावल की सप्लाई में गिरावट की आशंका है। पिछले 6 महीने से बासमती समेत दूसरे चावल के दाम गिर रहे थे। सितंबर 2024 से चावल की कीमतों में गिरावट शुरू हुई थी , लेकिन अब कीमतों में बढ़त देखने को मिल रही है। 15 दिनों होलसेल कीमतों में तेजी आई है। भारत से एशियाई खरीदार, चावल खरीद रहे हैं।