Get App

Rice News: भारत-पाक तनाव ने बढ़ाए चावल के दाम, कीमतों में आया 11% का उछाल, एथेनॉल पर राइस इंडस्ट्री को मिली राहत

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने देश -विदेश में चावल के दाम बढ़ा दिए हैं। बीते 15 दिनों में बासमती समेत दूसरे चावल की कीमतों में 11% तक की तेजी आ चुकी है। दरअसल, भारत-पाक तनाव से चावल की सप्लाई में गिरावट की आशंका है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 08, 2025 पर 4:39 PM
Rice News: भारत-पाक तनाव ने बढ़ाए चावल के दाम, कीमतों में आया 11% का उछाल, एथेनॉल पर राइस इंडस्ट्री को मिली राहत
चावल इंडस्ट्री को राहत मिली है। 28 लाख टन अतिरिक्त एथेनॉल आबंटन को मंजूरी मिली।

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने देश -विदेश में चावल के दाम बढ़ा दिए हैं। बीते 15 दिनों में बासमती समेत दूसरे चावल की कीमतों में 11% तक की तेजी आ चुकी है। दरअसल, भारत-पाक तनाव से चावल की सप्लाई में गिरावट की आशंका है। पिछले 6 महीने से बासमती समेत दूसरे चावल के दाम गिर रहे थे। सितंबर 2024 से चावल की कीमतों में गिरावट शुरू हुई थी , लेकिन अब कीमतों में बढ़त देखने को मिल रही है। 15 दिनों होलसेल कीमतों में तेजी आई है। भारत से एशियाई खरीदार, चावल खरीद रहे हैं।

उबले चावल की कीमतों में 11 फीसदी, स्टीम बासमती की कीमतों में 11 फीसदी और सेला की कीमतों में 7 फीसदी की तेजी आई है।

भारत से बढ़ी बासमती की खरीद

सऊदी, ईरान, यमन भारत से चावल की खरीद कर रहे है। अमेरिकी खरीदार भी खरीदारी कर रहे हैं । 90 दिन मियाद खत्म होने से पहले जमकर खरीदारी कर रहे है। बता दें कि माल अमेरिका पहुंचने में 60-70 दिन लगते हैं।भारत-पाक तनाव से सप्लाई में गिरावट की आशंका है। 2024-25 में 5.24 मिलियन टन का एक्सपोर्ट हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें