देश में चीनी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। एक महीने में दाम करीब 2% तक बढ़ चुके हैं। दरअसल उत्पादन में गिरावट की आशंका से चीनी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। दूसरी तरफ चीनी मिलें भी घरेलू बाजार में कीमतों बढ़ोतरी चाहती हैं। चीनी मिलें 45000 रुपये प्रति टन का भाव चाहती हैं। बता दें कि अभी घरेलू बाजार में चीनी के भाव 41000रुपये प्रति टन पर है।