Get App

Trump द्वारा स्टील पर 50% टैरिफ लगाने से भारतीय कंपनियों पर नहीं होगा असर, लेकिन ग्लोबल सेंटीमेंट्स होंगे प्रभावित

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने स्टील पर शुल्क को 25% से 50% तक लाने का ऐलान किया है। लेकिन भारत के लिए इसका प्रत्यक्ष प्रभाव न्यूनतम होने की उम्मीद है। अमेरिका ने 2024 में लगभग 2.8 करोड़ टन स्टील का आयात किया, लेकिन शुद्ध आयात बहुत कम था। भारत का अमेरिका को स्टील निर्यात इसका एक छोटा हिस्सा है, जिसमें कनाडा और ब्राजील शीर्ष आपूर्तिकर्ता हैं

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 31, 2025 पर 11:36 AM
Trump द्वारा स्टील पर 50% टैरिफ लगाने से भारतीय कंपनियों पर नहीं होगा असर, लेकिन ग्लोबल सेंटीमेंट्स होंगे प्रभावित
Hindalco पर ट्रंप के टैरिफ का सीधे तौर पर असर पड़ने की संभावना नहीं है। दरअसल, यूएस मिडवेस्ट एल्युमीनियम प्रीमियम में बढ़ोतरी से कंपनी को फायदा हो सकता है

Trump’s Steel Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि 4 जून से स्टील और एल्युमीनियम पर आयात शुल्क दोगुना होकर 50% हो जाएगा। जिसे उन्होंने घरेलू उद्योग की रक्षा के लिए उठाया गया कदम बताया है। भारत का अमेरिकी स्टील और एल्युमीनियम बाजारों में डायरेक्ट एक्सपोजर सीमित है लेकिन ग्लोबल ट्रेड सेंटीमेंट और डिमांड संभावित असर को लेकर व्यापक चिंता नजर आ रही है। ट्रंप की घोषणा पेंसिल्वेनिया में एक अमेरिकी स्टील प्लांट में एक भाषण के दौरान हुई। वहां पर उन्होंने कहा, "हम संयुक्त राज्य अमेरिका में स्टील पर शुल्क को 25% से 50% तक लाने जा रहे हैं।" इसके तुरंत बाद, उन्होंने सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि एल्युमीनियम पर भी इसी दर से बढ़ोतरी होगी।

भारत के लिए इसका प्रत्यक्ष प्रभाव न्यूनतम होने की उम्मीद है। अमेरिका ने 2024 में लगभग 2.8 करोड़ टन स्टील का आयात किया, लेकिन शुद्ध आयात बहुत कम था।

भारत का अमेरिका को स्टील निर्यात इसका एक छोटा हिस्सा है, जिसमें कनाडा और ब्राजील शीर्ष आपूर्तिकर्ता हैं।

एल्युमीनियम की तस्वीर भी कुछ ऐसी ही है - अमेरिका ने पिछले साल 54 लाख टन आयात किया, जिसमें से आधा हिस्सा कनाडा का था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें