देश की लीडिंग सीमेंट उत्पादक कंपनी अल्ट्रा टेक सीमेंट ने गुरुवार को बताया है कि वो अपनी उत्पादन क्षमता में विस्तार के लिए 12886 करोड़ रुपये (करीब 1.65 अरब डॉलर) का निवेश करेगी। इससे कंपनी के कुल उत्पादन क्षमता में 22.6 MTPA का इजाफा होगा। यह क्षमता विस्तार ब्राउनफील्ड (पुरानी इकाई की क्षमता बढ़ाना) और ग्रीनफील्ड (नई इकाई स्थापित करना) दोनों तरीकों से किया जाएगा। अल्ट्राटेक सीमेंट ने इस बारे में एक्सचेंजों को सूचना देते हुए आगे बताया है कि कंपनी की बोर्ड की गुरुवार के हुई बैठक में इस विस्तार योजना को मंजूरी दी गई। भविष्य की जरूरत को पूरा करने के लिए होने वाले इस निवेश के लिए कंपनी डेट (कर्ज) और अपने आंतरिक स्रोत से पैसे जुटाएगी।