वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail) ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म LimeRoad को खरीदा है। बताया जा रहा है कि ये सौदा 67 करोड़ रुपये में हुआ है। कंपनी के सीएमडी ललित अग्रवाल के अनुसार खरीदे गये नये प्लेटफॉर्म की डिजिटल विशेषज्ञता का उपयोग कंपनी ई-कॉमर्स चैनल में पैर जमाने के लिए करेगी। भविष्य में सभी वी-मार्ट और अनलिमिटेड प्रोडक्ट्स लाइमरोड से उपलब्ध होंगे।