Get App

LimeRoad से उपलब्ध होंगे अनलिमिटेड और V-Mart Retail के सभी प्रोडक्ट्सः ललित अग्रवाल

LimeRoad फैशन और लाइफस्टाइल का ऑनलाइन का प्लेटफॉर्म है। LimeRoad को खरीदने का साथ ही कंपनी LimeRoad Business को भी खरीदेगी

Translated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 18, 2022 पर 3:01 PM
LimeRoad से उपलब्ध होंगे अनलिमिटेड और V-Mart Retail के सभी प्रोडक्ट्सः ललित अग्रवाल
ललित अग्रवाल ने कहा कि वी-मार्ट रिटेल ने लाइमरोड की देनदारियों के लिए 67 करोड़ रुपये अदा किये हैं। इसके अलावा ब्रांड को बढ़ाने के लिए 100 करोड़ रुपये का और निवेश किया जाएगा

वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail) ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म LimeRoad को खरीदा है। बताया जा रहा है कि  ये सौदा 67 करोड़ रुपये में हुआ है। कंपनी के सीएमडी ललित अग्रवाल के अनुसार खरीदे गये नये प्लेटफॉर्म की डिजिटल विशेषज्ञता का उपयोग कंपनी ई-कॉमर्स चैनल में पैर जमाने के लिए करेगी। भविष्य में सभी वी-मार्ट और अनलिमिटेड प्रोडक्ट्स लाइमरोड से उपलब्ध होंगे।

LimeRoad डील से कितना फायदा होगा। इस बारे में कंपनी की सीएमडी ने सीएनबीसी-आवाज़ से बात की। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म LimeRoad को खरीदा है। LimeRoad फैशन और लाइफस्टाइल का ऑनलाइन का प्लेटफॉर्म है। कंपनी LimeRoad Business को भी खरीदेगी।

उन्होंने कहा कि ये सौदा 67 करोड़ में होने की उम्मीद है। LimeRoad के 65% ग्राहक नॉन-मेट्रो, टियर-1 शहरों से आते हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में कंपनी LimeRoad का कस्टमर बेस सबसे ज्यादा मजबूत है। अग्रवाल ने कहा कि वी-मार्ट रिटेल ने लाइमरोड की देनदारियों के लिए 67 करोड़ रुपये का भुगतान किया। इसके अलावा ब्रांड को बढ़ाने के लिए 100 करोड़ रुपये का और निवेश किया जाएगा।

बता दें कि वी-मार्ट रिटेल, टियर II, III और IV बाजारों में लगभग 410 स्टोर चलाता है। इसने 17 अक्टूबर को फैशन मार्केटप्लेस लाइमरोड का अधिग्रहण किया। कंपनी ने पिछले साल दक्षिण और पश्चिम भारत में अरविंद लाइफस्टाइल ब्रांड्स (Arvind Lifestyle Brands) से रिटेल ब्रांड अनलिमिटेड (retail brand Unlimited) के 74 स्टोर भी खरीदे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें