Get App

Alphabet के दूसरी तिमाही में नतीजे उम्मीद से बेहतर, क्लाउड कारोबार की ग्रोथ ने दिया बूस्टर डोज

Alphabet Q2 results:दूसरी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू पिछले साल की समान अवधि के 69.7 अरब डॉलर से 7 फीसदी बढ़कर 74.6 अरब डॉलर रही है। गौरतलब है कि लगातार चौथी तिमाही में, Google की पैरेंट Alphabet की ग्रोथ सिंगल डिजिट में रही है। कंपनी ने कहा है दूसरी तिमाही में कंपनियों के डिजिटल विज्ञापन खर्च में कमी आई है। ये अर्थव्यवस्था पर दबाव का संकेत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2023 पर 10:34 AM
Alphabet के दूसरी तिमाही में नतीजे उम्मीद से बेहतर, क्लाउड कारोबार की ग्रोथ ने दिया बूस्टर डोज
Alphabet Q2 results: दूसरी तिमाही में YouTube ads से होने वाली कमाई उम्मीद से बेहतर रही। इस अवधि में YouTube ads से होने वाली कमाई सालाना आधार पर 7.34 अरब डॉलर से बढ़कर 7.67 अरब डॉलर पर रही है

Alphabet Q2 results:दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद कल के कारोबार में अल्फाबेट के शेयरों में लगभग 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। कंपनी के क्लाउड-कंप्यूटिंग इकाई की कमाई में जोरदार बढ़त के कारण दूसरी तिमाही में कंपनी की आय और प्रॉफिट उम्मीद से बेहतर रही है। दूसरी तिमाही में अल्फाबेट (Alphabet) की आय सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़ी है। वहीं, क्लाउड कारोबार से होने वाली आय में सालना आधार पर 28 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। कंपनी ने ये भी बताया है कि रूथ पोराट (Ruth Porat) कंपनी के प्रेसीडेंट और चीफ इन्वेस्टमेंट बनने के लिए सीएफओ की भूमिका छोड़ रही हैं। बतातें चलें की अल्फाबेट, गूगल की पैरेंट कंपनी है।

 रेवेन्यू सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़ी

दूसरी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू पिछले साल की समान अवधि के 69.7 अरब डॉलर से 7 फीसदी बढ़कर 74.6 अरब डॉलर रही है। गौरतलब है कि लगातार चौथी तिमाही में, Google की पैरेंट Alphabet की ग्रोथ सिंगल डिजिट में रही है। कंपनी ने कहा है दूसरी तिमाही में कंपनियों के डिजिटल विज्ञापन खर्च में कमी आई है। ये अर्थव्यवस्था पर दबाव का संकेत है। डिजिटल विज्ञापन खर्च में कमी के चलते अल्फाबेट की कमाई पर निगेटिव असर पड़ा है। विश्लेषकों का मानना है कि चौथी तिमाही तक ग्रोथ की दर फिर से दोहरे अंक में पहुंच सकती है।

Google की क्लाउड यूनिट की कमाई में 28 फीसदी की बढ़त 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें