Alphabet Q2 results:दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद कल के कारोबार में अल्फाबेट के शेयरों में लगभग 7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। कंपनी के क्लाउड-कंप्यूटिंग इकाई की कमाई में जोरदार बढ़त के कारण दूसरी तिमाही में कंपनी की आय और प्रॉफिट उम्मीद से बेहतर रही है। दूसरी तिमाही में अल्फाबेट (Alphabet) की आय सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़ी है। वहीं, क्लाउड कारोबार से होने वाली आय में सालना आधार पर 28 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। कंपनी ने ये भी बताया है कि रूथ पोराट (Ruth Porat) कंपनी के प्रेसीडेंट और चीफ इन्वेस्टमेंट बनने के लिए सीएफओ की भूमिका छोड़ रही हैं। बतातें चलें की अल्फाबेट, गूगल की पैरेंट कंपनी है।