Adani Energy Solutions March Quarter Results: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 87 प्रतिशत बढ़कर 713.66 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 381.29 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा 647.15 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2024 तिमाही में 361.44 करोड़ रुपये रहा था।