Adani Power Q3 Results: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर ने आज 29 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7.4 फीसदी बढ़कर 2940 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा ₹2737 करोड़ था। कंपनी के नतीजे सालाना आधार पर सभी पैमानों पर बेहतर रहे। कंपनी के बोर्ड ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए फंड जुटाने की सीमा बढ़ाने को भी मंजूरी दी है।