Get App

Adani Power Q3 Results: दिसंबर तिमाही में बढ़कर 2940 करोड़ रुपये हुआ मुनाफा, ₹5000 करोड़ के QIP को मंजूरी

Adani Power December Quarter Results: कंपनी के नतीजे सालाना आधार पर सभी पैमानों पर बेहतर रहे। कंपनी के बोर्ड ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए फंड जुटाने की सीमा बढ़ाने को भी मंजूरी दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 29, 2025 पर 5:35 PM
Adani Power Q3 Results: दिसंबर तिमाही में बढ़कर 2940 करोड़ रुपये हुआ मुनाफा, ₹5000 करोड़ के QIP को मंजूरी
Adani Power Q3 Results: अदाणी पावर ने आज 29 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Adani Power Q3 Results: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर ने आज 29 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7.4 फीसदी बढ़कर 2940 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा ₹2737 करोड़ था। कंपनी के नतीजे सालाना आधार पर सभी पैमानों पर बेहतर रहे। कंपनी के बोर्ड ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए फंड जुटाने की सीमा बढ़ाने को भी मंजूरी दी है।

Adani Power का रेवेन्यू 5.2 फीसदी बढ़ा

दिसंबर तिमाही में अदाणी पावर का रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.2 फीसदी बढ़कर 13,671.2 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का EBITDA पिछले साल की समान तिमाही से 8 फीसदी बढ़कर ₹5023 करोड़ हो गया, जबकि बेस क्वार्टर के दौरान मार्जिन 35.8% से बढ़कर 36.7% हो गया।

₹5000 करोड़ के QIP को मंजूरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें