Get App

Asian Paints Q4 Results: शुद्ध मुनाफा 42% घटकर ₹692 करोड़ रहा, हर शेयर पर 20.55 रुपये डिविडेंड देगी कंपनी

Asian Paints Q4 Results: पेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी, एशियन पेंट्स ने गुरुवार 8 मई को वित्त वर्ष की 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 42 फीसदी घटकर 692 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू में मार्च तिमाही के दौरान गिरावट दर्ज की गई और यह 4.3 फीसदी घटकर 8,359 करोड़ रुपये रहा

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 08, 2025 पर 3:51 PM
Asian Paints Q4 Results: शुद्ध मुनाफा 42% घटकर ₹692 करोड़ रहा, हर शेयर पर 20.55 रुपये डिविडेंड देगी कंपनी
Asian Paints Q4 Results: एशियन पेंट्स के शेयर 1.46% गिरावट के साथ 2300 रुपये के भाव पर बंद हुए

Asian Paints Q4 Results: पेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी, एशियन पेंट्स ने गुरुवार 8 मई को वित्त वर्ष की 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 42 फीसदी घटकर 692 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू में मार्च तिमाही के दौरान गिरावट दर्ज की गई और यह 4.3 फीसदी घटकर 8,359 करोड़ रुपये रहा।

एशियन पेंट्स ने चौथी तिमाही के नतीजों में 182.96 करोड़ रुपये का एक्सेप्शनल आइटम दर्ज किया है। इसमें इंडोनेशियाई सहायक कंपनियों के विनिवेश पर 83.7 करोड़ रुपये का घाटा और ओबजेनिक्स सॉफ्टवेयर (व्हाइट टीक) और कॉजवे पेंट्स (श्रीलंका) के अधिग्रहण पर क्रमशः 77.8 करोड़ रुपये और 21.5 करोड़ रुपये की नुकसान शामिल है।

कंपनी के डेकोरेटिव पेंट्स बिजनेस सेगमेंट में मार्च तिमाही के दौरान 1.8 फीसदी की वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की, लेकिन इसके रेवेन्यू में 5.2 फीसदी की गिरावट आई। कंपनी ने बताया, "सुस्त मांग और कंज्यूमर सेंटीमेंट के साथ-साथ व्यापार में गिरावट और कॉम्पिटीशन में तेजी के चलते उसका रेवेन्यू प्रभावित हुआ।"

20.55 रुपये के फाइनल डिविडेंड का ऐलान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें