Asian Paints Q4 Results: पेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी, एशियन पेंट्स ने गुरुवार 8 मई को वित्त वर्ष की 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 42 फीसदी घटकर 692 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू में मार्च तिमाही के दौरान गिरावट दर्ज की गई और यह 4.3 फीसदी घटकर 8,359 करोड़ रुपये रहा।