Get App

Avadh Sugar Q2 Result : सितंबर तिमाही में 29 करोड़ का मुनाफा, टोटल इनकम 799 करोड़ रुपये

Avadh Sugar Q2 Result : अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी कुल आय 799 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 594 करोड़ रुपये थी। कंपनी की एबिटा भी सितंबर तिमाही में बढ़कर 78 करोड़ रुपये हो गई

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Nov 19, 2023 पर 6:02 PM
Avadh Sugar Q2 Result : सितंबर तिमाही में 29 करोड़ का मुनाफा, टोटल इनकम 799 करोड़ रुपये
अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है।

Avadh Sugar Q2 Result : के के बिड़ला ग्रुप की कंपनी अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 29 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 1.76 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 696.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी कुल आय 799 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 594 करोड़ रुपये थी। कंपनी की एबिटा भी सितंबर तिमाही में बढ़कर 78 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में यह छह करोड़ रुपये थी। इसके साथ ही कंपनी ने गन्ना पेराई क्षमता को 10,000 टन प्रति दिन से बढ़ाकर 13,000 टन प्रति दिन करने और ऊर्जा दक्षता में भी सुधार करने का प्रस्ताव रखा है।

कंपनी का बयान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें