Avadh Sugar Q2 Result : के के बिड़ला ग्रुप की कंपनी अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 29 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 1.76 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 696.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।